इन कंपनियों के शेयरों में आई मंदी शुरुआती कारोबार में गिरावट का दौर

आज बुधवार को शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गई है। हालांकि, आज लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज करीब 9 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 37,990.23 पर खुला। बाजार खुलने के बाद खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स अधिकतम 38,102.84 अंकों तक गया। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज करीब 9 अकों की मामूली गिरावट के साथ 11,322.45 पर खुला। बाजार खुलने के बाद खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 11,359.75 अंकों तक गया। 

आज 9 बजकर 29 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40.42 अंकों की बढ़त के साथ 38,023.16 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 33 मिनट पर 1.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,332.25 अंकों पर कारोबार कर रहा था। 

शेयर बाजार में इसके बाद गिरवाट शुरु हुई। खबर लिखे जाने तक 9 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स 73.44 अंकों की गिरावट के साथ 37,909.30 पर और निफ्टी 43.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,287.70 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 11 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 39 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर थे। 

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी YES BANK, HDFC, Larsen & Toubro Limited, Zee Entertainment Enterprises Limited और Power Grid Corporation of India Limited के शेयरों में देखी जा रही है। 

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
वहीं, निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से Bharat Petroleum Corporation Limited, Vedanta Limited, JSW Steel Limited, Eicher Motors Limited और Britannia Industries Limited कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है। 

भारतीय रुपया
आज बुधवार को रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ खुला। इसके साथ ही भारतीय रुपये की कीमत एक डॉलर के मुकाबले 69.09 रुपये पर आ गई। इससे पहले मंगलवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 68.94 रुपये पर बंद हुआ था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com