आजकल इंटरनेट का क्रेज़ काफी देखने में आया है. लोगो को एक टाइम खाना ना मिले लेकिन मोबाइल में इंटरनेट बेहद जरुरी है. कुछ लोगो अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट यूज करते है. इसके अलावा कुछ लोग हाई स्पीड इंटरनेट के लिए वाईफाई राऊटर का उपयोग में लेते है.अभी-अभी: नोटबंदी ने खोली करीब 1000 करोड़ के घोटाले की पोल, जहां के तहां फंस गया था पैसा
आपने अक्सर यह ध्यान दिया होगा कि लोग वाईफाई में पासवर्ड डालना और कनेक्ट करना भले ही आता होगा. लेकिन उन यूजर में शायद ही ऐसे यूजर भी होंगे जो अपने वाईफाई राऊटर को ट्रबलशूट करना जानते होंगे.
लेकिन अगर आप अपने घर में या ऑफिस में वाईफाई रोटर को उपयोग में लेते है. तो आपको इससे सम्बंधित ट्रबलशूटिंग आनी बहुत ही जरुरी है. इसी के चलते हम आपको बताने वाले है कुछ टिप्स जिनके माध्यम से आप अपने वाईफाई का बेहतर इस्तेमाल और कुछ ट्रबलशूट के लिए इन स्टेप्स को अपना सकते है. आपको बता दे आपका वाईफाई केवल 46 मीटर तक का एरिया ही कवर करता है.
-सबसे पहले राऊटर को रिबूट करे.
-पुराने राऊटर को वाई-फाई रिपीटर में बदले.
-हैकिंग के माध्यम से बढ़ सकता है वाईफाई सिग्नल
-वाईफाई के रेंज को बढ़ाने के लिए दिए ट्रिक्स का करे उपयोग.
-होगिंग एप्प से कर पाएंगे अपने वाईफाई कि बैंडविथ को कंट्रोल.
-वाईफाई के बेहतर इस्तेमाल के लिए सही वायरलेस चैनल वाले राऊटर का करे उपयोग.
-अपने राऊटर को ओपन स्पेस में रखने से कनेक्टिवटी बढ़ने की सम्भावनाये बढ़ जाती है.
– अगर आप वाईफाई चलाने के शौकीन है तो लेटेस्ट वाईफाई गैजेट के उपयोग जरूर करे.