सतलुज-यमुना लिंक नहर के निर्माण को लेकर इनेलो का सियासी संग्राम जारी है. बुधवार को इनेलो का संसद भवन को कूच करने का कार्यक्रम था. जंतर-मंतर पर पहले प्रदर्शन किया गया और फिर इनेलो नेता अभय चौटाला की अगुवाई में संसद कूच की कोशिश की गई.
लेकिन पुलिस ने इनेलो कार्यकर्ताओं को रास्ते में ही रोक दिया. इसके बावजूद कार्यकर्ता नहीं माने और बैरिकेट्स तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की. इस जोर आजमाइश में पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस लाठी चार्ज में कई कार्यकर्ता घायल हो गए.
बहराइच प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का हुआ भूमि पूजन !
गौरतलब है कि इससे पहले 23 फरवरी को पंजाब में नहर खुदाई करने गए. अभय चौटाला समेत इनेलो के तमाम कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया था जिसके बाद अभय चौटाला ने 15 मार्च यानि कि आज दिल्ली में संसद के घेराव का एलान किया था.
इस लाठीचार्ज में 60 से ज्यादा इनेलो कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं, जिन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिलाओं और पुरुषों पर लाठीचार्ज हुआ. बहुत से कार्यकर्ताओं के सिर में भी चोट आई है.