योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों यूपी के नए सीएम के रूप में शपथ ली और उसके कुछ घंटों बाद ही इलाहाबाद में एक बसपा नेता की हत्या कर दी गई। इलाहाबाद में बीएसपी नेता मो शमी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार कुछ लोग आए और उन्हें गोली मार दी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
शमी ने चुनाव से पहले सपा को छोड़ बसपा का दामन थाम लिया था। पुलिस को जैसे ही इस वारदात का पता चला वो मौके पर पहुंच गई।
सरकार की अनदेखी के कारण यहां एक-एक बूंद को तरस रहे लोग
बताया गया है कि मउआइमा के रहने वाले शमी पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे चुके हैं। पुलिस ने बताया कि रविवार रात 9 बजे के आस-पास दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। शमी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को अब तक इस हत्या से जुड़ी कोई और जानकारी नहीं मिली है। शमी की किसी के साथ आपसी कोई रंजिश भी नहीं बताई जा रही है। हालांकि पुलिस मानती है कि चुनाव का मौसम था, इस दौरान किसी से कोई राजनीतिक रंजिश हुई होगी।