‘इत्रनगरी’के इत्र से महकेगा श्रीराम का धाम,रामनगरी को कल रवाना होगा विशेष रथ!

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इत्रनगरी के राम भक्तों की आस्था देखते ही बन रही है। हर कोई अपने तरीके से भगवान को रिझाने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में कन्नौज के इत्र कारोबारियों ने बड़े पैमाने पर राम के धाम को महकाने की तैयार कर ली है। गुलाब जल और कई तरह का इत्र लेकर गुरुवार को एक रथ यहां से रवाना होगा।

इत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन त्रिवेदी के मुताबिक कन्नौज के इत्र कारोबारियों की इच्छा है कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान होने वाले अनुष्ठान अभिषेक में यहां का इत्र भी शामिल हो। इसके लिए सभी तैयारी कर एक रथ तैयार किया गया। जिसको बुधवार को पौराणिक मंदिरों के साथ शहर भ्रमण कराया गया।

उत्साह और उमंग से राम भक्तों ने रथ का स्वागत कर फूलों की बारिश की। इत्र कारोबारी गौतम शुक्ला ने बताया कि भगवान राम के लिए गुलाब, बेला, केवड़ा, खस, चमेली, शामामा, मिट्टी, गुलाब जल सहित कई तरह का इत्र रामलला को अर्पित किया जाएगा। एसोसिएशन के जुड़े छोटे-बड़े करीब 300 इत्र कारोबार की ओर से तैयार हुआ इत्र रथ गुरुवार की सुबह अयोध्या के लिए रवाना होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com