एक वक्त हुआ करता था जब बॉलीवुड स्टार्स का ही लोगो के बीच में क्रेज हुआ करता था लेकिन वक्त बदला और देखते ही देखते मीडिया के लोग भी धीरे धीरे स्टार्स की केटेगरी में गिने जाने लगे उनका भी अलग ही रुबाब होने लगा और अब देश भर में कुछ एंकरों का तो ये हाल है कि उनकी फैन फोलोइंग बॉलीवुड स्टार्स से भी ज्यादा हो गयी है और फिर इनकी तनख्वाह के तो कहने ही क्या? चलिए फिर आपको मिलवा देते है कुछ बड़े बड़े मीडिया के सितारों से और आपको बताते है उनकी तनख्वाह जो आपको हैरान कर देने वाली है।
रविश कुमार
सबसे पहले आते है बरसो से एनडीटीवी का मुख्य चेहरा बने हुए रवीश कुमार की जिनकी सालाना तनख्वाह पूरे 2 करोड़ 16 लाख रूपये है वो मोदी सरकार की धुर विरोधी पत्रकारिता के लिए जाने जाते है और रविश कुमार सरकारी नौकरी के मुद्दों पर काफी फोकस करने वालो में आते है।
सुधीर चौधरी
बात करे अगर जी न्यूज़ के सम्पादक सुधीर चौधरी की तो वो हर साल की पूरे 3 करोड़ रूपये की तनख्वाह लेते है और इसके आलावा वो मोदी सरकार की सराहनीय पत्रकारिता के लिए जाने जाते है सुधीर चौधरी आर्मी से जुड़े मुद्दों और राष्ट्रवादी टॉपिक पर अपने विचार रखते दिखाई देते है।
अंजना ओम कश्यप
मीडिया जगत का सबसे बड़ा फीमेल फेस अंजना ओम कश्यप है जो आज तक के साथ पिछले एक दशक से है और उनकी तनख्वाह 1 करोड़ रूपये है, अंजना मुख्य रूप से डिबेट शोज में दिखने के कारण भी जानी जाती रही है।
श्वेता सिंह
श्वेता सिंह भी अपनी राष्ट्रवादी पत्रकारिता के लिए काफी पोपुलर है लेकिन उनकी तनख्वाह को लेकर के कोई भी ख़ास जानकारी नही है पर मोटी मोटी जानकारी के अनुसार श्वेता सिंह की सालाना सैलरी 1 करोड़ रूपये है और वो काफी लम्बे वक्त से मीडिया जगत का दूसरा बड़ा फेस बनी हुई है।