मानसून में भी सूखा के साथ ही तेज गरमी बेहद भीषण हो गई है। इटावा में आज गरमी के कहर के कारण चार बच्चे स्कूल में ही बेहोश हो गए। प्राथमिक उपचार के बच्चों को अभिभावकों के साथ घर भेज दिया गया।
इटावा के महेवा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय ईकरी, दाउदपुर, नगला शिवसिंह में आज चार बच्चे भीषण गरमी के कारण बेहोश हो गए। इनमें कक्षा छह की शैव्या, कक्षा दो का गोलू, कक्षा चार का सोहन तथा कक्षा दो की काजल बेहोश हो गए। यह सब भीषण गरमी के कारण बेहोश हो गए। इसके कारण स्कूल में खलबली बच गई। कक्षा में पढ़ा रहे अध्यापक ने प्रधानाध्यापक को इसकी जानकारी दी। इसके बाद प्रधानाध्यापक ने इन सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया। जब इनकी हालत में सुधार होने लगा तो इनके अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को घर भेजा गया।