इटली के सिसली द्वीप के पलेरमो क्षेत्र में आई बाढ़ से एक ही परिवार के नौ सदस्यों समेत दस लोगों की मौत हो चुकी है. इस क्षेत्र में बहने वाली एक छोटी नदी में आई बाढ़ के बाद से दो लोग लापता भी हो चुके हैं. क्षेत्र में तूफान का कहर भी जारी है जिसने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई हुई है. राहत और बचाव दल के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि नदी किनारे स्थित एक घर से नौ लोगों के शव मिले हैं.
उन्होंने बताया कि इनमें तीन शव बच्चों के थे, जिनकी उम्र 1, 3 और 15 साल थी. जबकि इसी परिवार के तीन सदस्य अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. उन्होंने बताया कि एक अन्य शव कार से भी मिला है. अधिकारी ने बताया कि लापता हुए लोगों की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी इलाके में हालात ख़राब हैं. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या में इज़ाफ़ा भी हो सकता है.
आपको बता दें कि बाढ़ के अलावा इटली के उत्तरी क्षेत्र और वेनिस के आसपास के इलाकों में एक के बाद एक कई तूफान आने से अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है. बताया जा रहा है कि इटली में बीते पांच-छह दशकों में यह मौसम की सबसे भीषण मार है, इस तरह की भयानक तबाही इटलीवासियों द्वारा पहले नहीं देखी गई थी.