संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने वेस्ट बैंक में नई बस्तियां बसाने के इजरायल के निर्णय पर निराशा और चिंता जताई है।
इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट द्वारा अवैध अमोना चौकी से निकाले गए लोगों को बसाने के लिए नई बस्तियां बसाने के फैसले को गुरुवार रात सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता फरहान हक ने एक नियमित ब्रीफिंग में कहा, “गुटेरेस शांति और द्विराष्ट्र समाधान को कमजोर करने वाली सभी एकतरफा गतिविधियों की निंदा करते हैं।”
OMG: 14 साल का किशोर ब्रिटेन में बना प्रोफेसर, पैनल भी रह गया हैरान
हक ने कहा, “महासचिव ने लगातार कहा है कि इजरायल और फिलिस्तीनियों के लिए शांति और सुरक्षा के साथ रहने की कोई दूसरी योजना नहीं है।”
उन्होंने कहा, “बस्तियां बसाने जैसी गतिविधियां अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत अवैध और शांति के लिए बाधा पेश करती हैं।”