इजरायल की पुलिस ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा बेंजामिन पर देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में रिश्वत लेने का संदेह जताया है। पुलिस ने गुरुवार को यहां मजिस्ट्रेट कोर्ट में बतौर संदिग्ध सारा का नाम पहली बार सार्वजनिक रूप से लिया। इस हाई-प्रोफाइल मामले में पुलिस सारा से पहले ही कई बार पूछताछ कर चुकी है।
नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़ी कई जांच चल रही हैं। गत फरवरी में पुलिस ने कहा था कि रिश्वत, धोखाधड़ी और पद के दुरुपयोग से जुड़े दो अन्य मामलों में नेतन्याहू के खिलाफ केस दायर करने के लिए उसके पास पर्याप्त सुबूत हैं। नेतन्याहू अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत ठहराते हुए इसे वामपंथी मीडिया और दुश्मनों की साजिश करार देते रहे हैं।