इजरायल-हमास के बीच युद्ध अब भी जारी है, दोनों ओर से लगातार हवाई बमबारी हो रही है। इसी बीच, फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार तड़के कहा कि वेस्ट बैंक के जेनिन में एक इजरायली हवाई हमले में छह फलस्तीनियों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि हमले में जेनिन में नागरिकों की एक सभा को निशाना बनाया गया।
खान यूनिस के एक घर पर हमला
फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस के अल-नब्रिस परिवार के एक घर पर इजरायली हवाई हमला किया गया। इस हमले में महिलाओं और बच्चों समेत सात फलस्तीनियों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए।
इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के कमांड ढांचे को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। इस क्षेत्र में इजरायली सेना ने लगभग आठ हजार आतंकवादियों को मिट्टी में मिला दिया है।
22 हजार से अधिक लोगों की मौत
7 अक्टूबर को गाजा से हमास आतंकवादियों ने इजरायल पर हमला करने के बाद इजरायल ने आतंकी ठिकानों पर हमला शुरू हुआ है। अभी भी हमास ने 240 में से 132 लोगों को बंधक बनाया हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायल सेना द्वारा की गई बमबारी और जमीनी कार्रवाई में अब तक लगभग 22,722 लोग मारे गए हैं और मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।