दुनियां के पहले दया-हत्या कानून (Mercy killing law) के निरस्त होने के 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में इच्छा मृत्यु को कानूनी मान्यता मिल गई है।

फिलहाल डॉक्टर की सहायता से आत्महत्या की इस पूरी प्रक्रिया को शुरू होने कम से कम 10 दिनों का समय लगेगा। स्वास्थ्य मंत्री जेनी मिकाकोस ने कहा कि इस कानून के बाद पहले साल हर महीने में एक मरीज को इच्छा मृत्यु की इजाजात मिलेगी। 1995 में ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से बीमार रोगियों के लिए डॉक्टरी सहायता प्राप्त कर आत्महत्या को वैध बनाने वाला दुनिया का पहला देश बना था। लेकिन कानून से 4 लोगों के इच्छा मृत्यु मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई संसद ने 1997 में कानून को पलट दिया था। फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई संसद के पास विक्टोरिया जैसे राज्यों के कानूनों को निरस्त करने की शक्ति नहीं है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal