मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार को बीएसएफ के 25 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इंदौर में कोरोना मामलों के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 618 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,221 तक जा पहुंची है।
सभी जवान एसिप्टोमैटिक
इंदौर के सीएमएचओ बीएस सैत्या ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में इंदौर में कुल 618 नए कोरोना केस आए हैं। इनमें 25 इंदौर के बीएसएफ जवान हैं। यह सभी एसिप्टोमैटिक हैं। उन्होंने बताया कि सभी जवानों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। इन सभी का स्वास्थ्य ठीक है। सैत्या ने कहाकि कोविड केयर सेंटर में 1200 कोरोना मरीजों को भर्ती किया जा सकता है। वहीं पूरे इंदौर की बात करें तो यहां के अस्पतालों में 10 हजार बेड तैयार हैं।
बिना अस्पताल में भर्ती कराए ठीक हो रहे मरीज
सीएमएचओ सैत्या ने कहाकि ज्यादातर मरीज बिना अस्पताल में भर्ती कराए ही ठीक हो रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में यहां कुल 9,180 लोगों के सैंपल की जांच की गई थी। इसके साथ ही यहां पर अब तक कुल 31,93,453 सैंपल जांचे गए हैं। इनमें से कुल 1,56,151 संक्रमितों में से 1,52,533 संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ करार दिए गए हैं। इलाज के दौरान 1397 संक्रमितों की यहां आधिकारिक रूप से मृत्यु दर्ज की गई है। वहीं पूरे मध्य प्रदेश में कोरोना बेहद तेजी से बढ़ रहा है।