इंडोनेशिया: 12,000 से ज्‍यादा लोग बेघर, बाढ़ से भारी तबाही 31 की मौत, नौ लापता…

इंडोनेशिया के बेंग्कुलु प्रांत और राजधानी जकार्ता में बाढ़ और भूस्‍खलन से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 31 हो गई है। आपदा राहत एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि 13 लोग लापता हैं जिनकी तलाश जारी है। हालांकि, जलस्‍तर में कमी देखी जा रही है, फ‍िर भी लोगों को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

बेंग्कुलु प्रांत में 12,000 से ज्‍यादा लोग बेघर हो गए हैं, जिन्‍हें सुरक्षित स्‍थानों पर भेजा गया है। आपदा से 184 घर, सात शैक्षणिक संस्‍थान, 40 अन्‍य इमारतें जमींदोज हो गई हैं। सड़कें और नहरें टूट गई हैं जबकि पुल ध्‍वस्‍त हो गए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुगरोहो ने बताया कि आपदा ने परिवहन के बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया है।

बिजली आपूर्ति नहीं होने से प्रभावित क्षेत्रों में संचार और वितरण सुविधाओं में बाधा आई है। आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि यदि आने वाले दिनों में बारिश नहीं थमी तो भूस्खलन और बाढ़ से स्थिति और बिगड़ सकती है। साथ ही यह भी कहा गया है कि बाढ़ के कारण पेयजल का अभाव हो सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com