इंडोनेशियाई बचावकर्मियों ने माउंट मरापी में हुए ज्वालामुखी विस्फोट के बाद मंगलवार को और लोगों के शव बरामद किए हैं। मरनेवालों की संख्या बढ़कर 23 होने की आशंका जताई जा रही है। सुमात्रा प्रांत के पुलिस प्रमुख एडी मार्डिएन्टो ने कहा कि विस्फोट स्थल से कुछ ही मीटर की दूरी पर शव मिले हैं।
फंसे लोगों के जीवित नहीं बचने की आशंका
पांच पर्वतारोहियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। माना जा रहा है कि 18 लोगों की मौत हो गई है। हम बाकी फंसे लोगों को निकालने में जुटे हैं। आशंका है कि फंसे लोग जीवित नहीं बचे हैं। रविवार को शुरुआत में 11 पर्वतारोहियों की मौत होने की पुष्टि की गई थी और 50 से अधिक पर्वतारोहियों को बचा लिए जाने की जानकारी दी गई थी।
सोमवार को दोबारा हुए विस्फोट के बाद आसमान में 800 मीटर तक राख फैल गई, जिसके बाद बचाव अभियान को रोक दिया गया था