ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में चयन नहीं होने के महज दो दिन बाद ही सूर्यकुमार यादव ने एक और धमाकेदार पारी खेली। बैंगलोर के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से जीत दर्ज की जिसमें सूर्यकुमार की 47 गेंद पर 79 रन की नाबाद पारी अहम रही।
इस पारी के बाद उनको टीम में जगह नहीं दिए जाने पर एक बार फिर से बहस छिड़ गई है। जीत के बाद मुंबई की कप्तानी कर रहे कीरोन पोलार्ड ने बताया कि सूर्यकुमार अंदर से बेहद दुखी होंगे। पोलार्ड को भी लगता है कि जैसा प्रदर्शन उन्होंने अब तक किया है उसके दम पर वह टीम इंडिया में जगह बनाने के हकदार थे।
“अंदर-अंदर वो इस बात को लेकर बहुत ही ज्यादा निराश होंगे कि उनको भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई। वो पहले से बेहतर और बेहतर ही होते जा रहे हैं। एक बार फिर से उन्होंने दिखाया, एक खिलाड़ी के तौर पर अगर आप लगातार रन बनाते हैं तो इसका ईनाम जरूर ही मिलेगा। वक्त से पहले तो वैसे भी कुछ नहीं होता है।”
बैंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मुंबई ने सूर्यकुमार यादव के 43 गेंद पर खेली 79 रन की नाबाद पारी के दम पर जीत हासिल की। 19.1 ओवर में टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल किया। इस जीत के बाद मुंबई के 16 अंक हो गए हैं और वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों में टॉप पर है।
पोलार्ड ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में कहा, “मेरे बल्लेबाजी पोजिशन को लेकर काफी चर्चा हुई, उपर आकर बल्लेबाजी करना मुझे पसंद है। रन बनाना और गेंद को अच्छी तरह से हिट करना अच्छा लगता है लेकिन हमें टीम के मुताबिक ही सभी चीजों को करना होता है।”