सिलेब्रिटीज की मौत की झूठी खबर फैलने की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है टीवी ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी का। श्वेता के पति अभिनव कोहली ने इन खबरों को बकवास करार दिया और कहा कि श्वेता को कुछ नहीं हुआ और वह पूरी तरह से ठीक हैं।
इस मामले में मोदी ने सभी प्रधानमंत्रियों को पीछे छोड़ दिया, रूढ़ियों को किया खत्म।
शनिवार को दिन भर सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी की मौत की खबर वायरल हो रही थी। श्वेता के पति अभिनव कोहली से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे जब यह न्यूज मिली तो मैं पूरी तरह से घबरा गया। मुझे लगा मैंने कुछ देर पहले ही उससे बात की थी और अब कोई मुझे फोन कर यह खबर दे रहा है। मुझे समझ नहीं आया कि कैसे रिऐक्ट करूं। मैंने तुरंत श्वेता को फोन लगाया और उससे बात की। वह पूरी तरह से ठीक थी और मेरे ऐसा पूछने पर हंसने लगी।’
शादी रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य करने के लिए बिल ला सकती है मोदी सरकार
अपने पति अभिनव कोहली के साथ श्वेता तिवारी श्वेता तिवारी कहती हैं कि वह इस तरह की अफवाहों पर किसी तरह की प्रतिक्रिया देना नहीं चाहतीं क्योंकि यह तीसरी बार है जब उन्हें मृत घोषित किया जा चुका है। श्वेता तिवारी ने हाल ही में बेटे रेयान्श को जन्म दिया है। श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की है। अपनी पहली शादी से श्वेता को एक बेटी पलक है।
बता दें कि श्वेता तिवारी की मौत की यह अफवाह ऐक्ट्रेस साक्षी तंवर के एक अनऑफिशल फैन पेज से फैलनी शुरू हुई थी। इस फेसबुक पेज की एक पोस्ट में लिखा गया था, ‘यह जानकर मैं बेहद दुखी और सदमे में हूं कि श्वेता तिवारी (कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली) अपनी जिंदगी की जंग हार गई हैं। रेस्ट इन पीस श्वेता। बालाजी टेलिफिल्म्स की पूरी टीम तुम्हें मिस करेगी।’ यह मेसेज फेसबुक पर पब्लिश होते ही वायरल हो गया और इसने अफवाह का रूप ले लिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal