श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के आखिरी बचे मैच में चोटिल जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के साथ मैदान पर नहीं उतर पाएंगे. इस चोट के कारण बेयरस्टो के श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच और टेस्ट सीरीज में खेलने पर भी संशय खड़ा हो गया है.
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच शनिवार को खेले गए चौथे वनडे मैच में बेयरस्टो टीम के साथ नहीं खेल पाए थे. उन्हें शुक्रवार को अभ्यास के तहत फुटबॉल खेलने के दौरान टखने में चोट लगी थी. ऐसे में चौथे वनडे मैच में उनके स्थान पर एलेक्स हेल्स को टीम में शामिल किया गया था.
इंग्लैंड प्रबंधन ने अब घोषणा की है कि बेयरस्टो कोलंबो में खेले जाने वाले आखिरी वनडे मैच और इसके बाद होने वाले एकमात्र टी-20 मैच में टीम के साथ नहीं खेल पाएंगे.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में कहा, ‘हर रोज उनकी चोट पर ध्यान दिया जाएगा और उनके सुधार की जांच की जाएगी. आगामी समय में उनकी चोट से संबंधित जानकारियां भी साझा की जाएगी.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal