इंग्लैंड के नॉर्थम्बरलैंड शहर में मौजूद Alnwick गार्डन बेहद खतरनाक, आपकी मौत भयानक और दर्दनाक

आपने कई सारे खूबसूरत गार्डन्स के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा गार्डन भी है जो अपनी खूबसूरती से ज्यादा अपने जहरीले गुणों के चलते जाना जाता है. इंग्लैंड के नॉर्थम्बरलैंड शहर में मौजूद Alnwick गार्डन एक ऐसा गार्डन है जो बेहद खतरनाक है. हम इसे यूं ही खतरनाक नहीं कह रहे इसके पीछे एक बड़ी वज़ह है. इस खतरनाक गार्डन में  100 से ज्यादा प्रजातियों के कई ज़हरीले पौधे हैं. यहां गार्डन में लिखे गए चेतावनी भरे मैसेज को हल्के में नहीं लेने चाहिए. वॉर्निंग साइन बोर्ड पर साफ लिखा है, ‘ये पौधे आपको मार सकते हैं.’

पहला गार्डन 1750 में नॉर्थम्बरलैंड के ड्यूक ने स्थापित किया. तीसरे ड्यूक प्लांट कलेक्टर थे. वो दुनियाभर से अलग-अलग किस्म के पौधे यहां लाए.  जिसके बाद 19वीं सेंचुरी के मिडिल में चौथे ड्यूक ने इटैलियन गार्डन को यहां शुरू किया जो कि कंजर्वेर्टी की खूबियों वाला था. सदी के अंत में ये गार्डन बेहद भव्य बनकर तैयार हुआ. सेकंड वर्ल्ड वॉर के डिग फॉर विक्ट्री कैम्पेन के दौरान अल्विन गार्डन को बदल दिया गया. 1950 में इसे बंद कर दिया गया. आधी सदी के बाद 1997 में इसे जैस्कस पर्सी नॉर्थम्बरलैंड के डचेस ने दोबारा डेवेलप किया. सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद यूनाइटेड किंगडम में बनाया गया ये गार्डन 42 मिलियन यूरो की लागत से तैयार हुआ.

इस जहरीले गार्डन में कुछ पौधे घातक होने के साथ ही बेहद खूबसूरत हैं. वो इतने शानदार दिखते हैं कि उनके हार्मफुल  होने की कल्पना करना भी मुश्किल है. कई पौधों के जहरीले गुणों और उपयोगिता के बारे में यहां जानकारी भी दी गई है. भांग, कोका अफीम पोस्ता, सोमनिफरम, अरंडी, समेत कई पौधे यहां लगाए गए हैं. गार्डन में करीब 800,000 टूरिस्ट आते हैं.

गार्डन के संस्थापक, डचेस ऑफ नॉर्थलैंड ने कहा कि यहां के कई पौधे अपने औषधीय गुणों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि इनके जहरीले गुणों के बावजूद ज्यादातर के औषधीय गुणों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. मुझे लगा कि ये लोगों को जानने में दिलचस्पी होगी कि अगर इन्हें खाया गया तो आपकी मौत कैसे और कितने समय में होगी. अगर आपने इन्हें खा लिया तो आपकी मौत कितनी भयानक और दर्दनाक हो सकती है. लोग इनके बारे में जानने में काफी उत्सुक रहते हैं और वहां जाकर उसे देखना चाहते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com