इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की वन-डे टीम का ऐलान...

इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की वन-डे टीम का ऐलान…

ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी-20 सीरीज गंवाने के बाद अब कीवी टीम का मुकाबला इंग्लिश टीम से होगा। इस द्वीपक्षीय दौरे पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 वन-डे और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस दौरे पर आईसीसी की वन-डे रैंकिंग में तीसरे पायदान पर मौजूद इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों की न्यूजीलैंड की पिचों पर कड़ी परीक्षा होगी।इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की वन-डे टीम का ऐलान...

एक तरफ जहां न्यूजीलैंड की टीम अपने ही देश में इग्लैंड के विरुद्ध द्वीपक्षीय सीरीज खेलेगी। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वन-डे सीरीज की कमान कप्तान ईयोन मोर्गन के हाथों में होगी। अप्रैल में समाप्त होने वाले इस द्वीपक्षीय सीरीज के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में खेलने के लिए भारत आएंगे।

ENGLAND

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। बता दें कि आगामी सीरीज में मिचेल सेंटनर और टॉड एस्टल को इंजरी के कारण बाहर बैठाया गया है। वहीं स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर की जगह टीम में इश सोढ़ी को लाया गया है। न्यूजीलैंड स्क्वाड में कुल 14 खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

न्यूजीलैंड वन-डे स्क्वाड
केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फरगसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हैनरी, टॉम लैथम, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, मिचेल सेंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com