ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी-20 सीरीज गंवाने के बाद अब कीवी टीम का मुकाबला इंग्लिश टीम से होगा। इस द्वीपक्षीय दौरे पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 वन-डे और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस दौरे पर आईसीसी की वन-डे रैंकिंग में तीसरे पायदान पर मौजूद इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों की न्यूजीलैंड की पिचों पर कड़ी परीक्षा होगी।
एक तरफ जहां न्यूजीलैंड की टीम अपने ही देश में इग्लैंड के विरुद्ध द्वीपक्षीय सीरीज खेलेगी। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वन-डे सीरीज की कमान कप्तान ईयोन मोर्गन के हाथों में होगी। अप्रैल में समाप्त होने वाले इस द्वीपक्षीय सीरीज के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में खेलने के लिए भारत आएंगे।