बीते कुछ दिनों से आस्ट्रेलिया के लोगों को लगातार सांपों और खासकर अजगर का सामना अपने बाथरूम में करना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से ऐसे कई मामले सामने आए हैं। आस्ट्रेलिया में कई बार लोगों को अपने घरों के पीछे अजगर मिलते रहते हैं लेकिन मौसम के गर्म होने पर ये ठंडी जगहों को ढूंढते हैं। ऐसे में अकसर ये एयरकंडीशन या रेफ्रिजरेटर के आसपास पाए जाते हैं। लेकिन जब गर्मी हद से ज्यादा बढ़ जाती है तो ये नमी वाली जगहों को ढूंढने लगते हैं। यहीं वजह है कि ये कई बार घरों को कमोड में पाए जाते हैं।
ईस्ट आस्ट्रेलिया के स्नेक कैचर ल्यूक हंटली ने बताया कि इन दिनों वे कई घरों के कमोड से सांपों को बाहर निकाल चुके हैं। उन्होंने बताया कि बीते सप्ताह उन्होंने एक घर से 7 फुट का अजगर निकाला था। ये शॉवर के ऊपर चढ़ा हुआ था। दरअसल हंटली ने इसके बारे में अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि गर्मी बढ़ने और मौसम में नमी खत्म होने के साथ ही सांप हमारी ही तरह नम जगहों को ढूंढने लगते हैं। यहीं वजह है कि वे कभी तो वे बाथरूम के कमोड में पाए जाते हैं तो कभी सिंक या शॉवर में।
हाल ही में एक आस्ट्रेलियाई महिला तब उछल गई जब वह बाथरूम के कमोड में बैठी और उसे अचानक किसी चीज के जोर से चुभने का अहसार हुआ। ये एक अजगर था जिसने उसे काट लिया था। हालांकि महिला ने बिना डरे ने सिर्फ खुद का इलाज किया बल्कि सांप पकड़ने वाले के आने तक उसे पकड़े रखा। बता दे कि 1910 के बाद से आस्ट्रेलिया का तापमान 33 डिग्री से नीचे नहीं आया। ऐसे में जगह जगह सांपों का बाहर आना किसी गंभीर समस्या से कम नहीं है। वो भी अजगर हो तो और खतरनाक हो जाता है क्योंकि ये पूरे जीव को निगल जाने में सक्षम होता है।