जंगलों में आग और तपती गर्मी ने वैसे तो लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है लेकिन इस तपन से आदमी ही नहीं बल्कि जंगली जानवरों और जहरीले सांपों का भी जीना दुश्वार हो गया है. आलम यह है कि राजधानी देहरादून के 108 कंट्रोल रूम में रोजाना दर्जनों फोन कॉल्स सिर्फ जहरीले सांपों के घरों में घुसने की आ रही है और वो इसलिए कि गर्मी के सीजन में जंगली जानवर आवासीय क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं, जिसके चलते राजधानी में जहरीले सांपों का कब्ज़ा बना हुआ है.