आरओबी निर्माण की मांग को लेकर माकपा ने रविवार को एनएच 99 पर स्थित टोरी समपार फाटक 12 ए/टी पर जनप्रदर्शन किया। इस दौरान लगभग आधे घंटे तक एनएच 99 को जाम कर दिया गया। जनप्रदर्शन का नेतृत्व जिला सचिव सुरेन्द्र ¨सह व अयूब खान ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव को गत पांच सितंबर को पत्र लिखकर अविलंब ब्रिज बनाने का अनुरोध किया था। एक माह गुजरने के बाद भी सरकार द्वारा इसपर कोई पहल नहीं किया जाना रघुवर दास सरकार की उदासीनता का परिचायक है। 18-20 घंटे इस क्रॉ¨सग के कारण आम जनता के साथ स्कूली बच्चों व रोगियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई रोगियों की मौत जाम में फंसने के कारण हो चुकी है। भाजपा सरकार उक्त रेलवे क्रॉ¨सग पर फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण तत्काल शुरू करे व जनता को राहत प्रदान करे। यदि सरकार इस पर पहल नहीं करती है तो पार्टी आंदोलनरत रहेगी। मौके पर ललन राम, बैजनाथ ठाकुर, प्रधान प्रभु महली, पचु गंझू, पूर्व पंसस फहमीदा बीवी, आशा देवी, कशीरन बीवी, मनु उरांव, साजीद खान, जीतन गंझू, जसमुदीन खान, बादशाह खान, द्वारिका ठाकुर, प्रदीप शर्मा, निरंजन ठाकुर, सुलेन्द्र गंझू, बलराम उरांव, सुरेश उरांव, शोभन उरांव, बालेश्वर उराव, हनुक लकड़ा, सतवान उरांव, दसवा परहिया, बिनोद परहिया, राहुल गंझू, अबास मियां, भोला साव, अमित गंझू बरन, त्रिभुवन गंझू, रामबृछ गंझू सनिका मुंडा, गोपी गंझू, जुगनु बीवी, डोमनी देवी, सुगनी देवी, धनियां देवी, बसमतिया देवी, करमी देवी, धुनियां देवी, एतवरिया देवी, चखनी देवी, हसीना बीवी, शनिचरीया देवी, फूलो देवी समेत अन्य उपस्थित थे। प्रशासन की पहल से जाम हटा :