पेट्रोल-़डीजल और रसोई गैस सिलिंडर के बढ़ते दामों से जनता पहले ही त्रस्त है, परेशान है लेकिन कुछ नेताओं के लिए ये गंभीर मुद्दा नहीं है। पेट्रोल-डीजल के अलावा आम जनता पर महंगे फल और सब्जी की मार भी पड़ी है, ऐसे में बिहार के पर्यटन मंत्री का विवादित बयान परेशान करने वाला है।
महंगाई के मुद्दे पर बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद का बयान सुर्खियों में है। शुक्रवार को बिहार विधानसभा परिसर में मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि आम जनता को महंगाई की आदत हो जाती है, इससे जनता परेशान नहीं है। नारायण प्रसाद के इस बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है।
शुक्रवार को बिहार विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत हुई थी और विपक्षी विधायकों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था। विपक्षी विधायक विधानसभा में महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। विपक्ष के प्रदर्शन पर सरकार का पक्ष जानने के लिए पर्यटन मंत्री से सवाल जवाब किए गए, जिस दौरान उन्होंने ये अजीबोगरीब बयान दिया।
नारायण प्रसाद ने यह तक कह दिया कि महंगाई से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। इससे जनता परेशान नहीं है, लोगों को इसकी आदत है। इसके अलावा नारायण प्रसाद ने कहा कि आम जनता गाड़ी से नहीं बल्कि बस से चलती है। इसलिए आम लोगों को बढ़े हुए दामों से कोई परेशानी नहीं हो रही है।
यही नहीं पर्यटन मंत्री ने कहा कि बजट आता है, तो महंगाई पर थोड़ा असर पड़ता है। आम लोगों को धीर-धीरे इसकी आदत हो जाती है और जनता पर इसका आंशिक असर ही पड़ता है। इसके अलावा नारायण प्रसाद ने कहा कि बढ़ती महंगाई का विरोध आम जनता नहीं बल्कि नेता कर रहे हैं।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा देखा जा रहा है। कुछ राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार चली गई है और कहीं 100 रुपये को पार करने वाली है। ऐसे मे तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर आम जनता काफी परेशान है।