समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने पॉश इलाके के पुरानी पोस्ट ऑफिस चौक स्थित मार्किट में अनिल ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान में लगभग डेढ़ करोड़ लूट की है। दूकान में काम करने वाले कर्मियों का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले पांच अपराधी थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।
चेहरा ढंक कर पहले घुसे दो अपराधी
घटना के संबंध में आभूषण दुकान में काम करने वाले कर्मियों का कहना है कि अब कुछ ही देर में दूकान बंद किया जाता, इसको लेकर तैयारी की जा रही थी। उस समय दूकान में ग्राहक भी नहीं था। दूकान में दो महिलाकर्मी समेत चार कर्मी और दुकान मालिक और उनकी बेटी दुकान में थे। तभी ग्राहक की वेश में बारी-बारी से दो युवक दूकान में घुसे और चेन दिखाने के लिए कहा। दुकान मालिक ने यह कहकर मना कर दिया कि अब दूकान बंद करने का समय हो गया है, कल आईयेगा। इतना सुनते ही दोनों युवक ने दूकान मालिक पर पिस्तौल तान दिया। उनके पिस्तौल तानते ही बाकी के तीन अपराधी भी दूकान के अंदर आ गये। फिर पिस्तौल की नोंक पर उनलोगों ने दूकान के कर्मी और मालिक को कब्जे में ले लिए और फिर तिजोरी में रखे सभी सामान को बैग में भरकर फरार हो गये।
15 मिनट तक लूटते रहे
अपराधियों के भागने के बाद दूकान के मालिक ने घटना की सूचना पुलिस और फिर आसपास के लोगों को दी। दुकानदार ने पुलिस को बताया कि सभी अपराधी लगभग 25-30 वर्ष के थे। सभी ने अपने चेहरे ढंक रखे थे। हमलोगों को लगा कि दोनों ग्राहक हैं और ठंड के कारण अपने चेहरे को ढ़क रखा है। अपराधियों ने लगभग 15 मिनट में इस घटना में लगे रहे।