वैसे तो मेकअप किसी को भी खूबसूरत बना देता है और आपकी खूबसूरती को दोगुना कर सकता है, लेकिन बिना मेकअप के खूबसूरत दिखना एक बड़ी बात होती है. बाजार में ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जो इंसटैंट शादी और पार्टी के लायक बना देती हैं, लेकिन ये स्किन के लिए उतनी ही नुकसानदायक भी होती हैं. वैसे तो थोड़े बहुत बदलाव और बिना मेकअप करके भी बेहद खूबसूरत और दमकती त्वचा पाई जा सकती है.
रोजाना सुबह उठते ही एक गिलास गर्म पानी पीना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है. इससे न सिर्फ वजन कम होता है, बल्कि स्किन भी कुछ ही दिनों में ग्लो करने लगती है. हो सके तो गर्म पानी में नींबू और शहद की भी कुछ मात्रा मिलाकर पीजिये. यह पूरे दिन रिफ्रेश रखती है.
बाहर धूप में निकलने से पहले चेहरे और त्वचा पर सनस्क्रीन लगाना बिलकुल न भूलें, क्योंकि ये चेहरे को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती है. तेज धूप के कारण त्वचा से संबंधित कई प्रकार के इन्फेक्शंस और बीमारियों को सनस्क्रीन लगाकर कम किया जा सकता है.