बादशाह अपने यहां वजीर रखते थे लेकिन अब बादशाह की जगह जनता ने ले ली है और हम आपके वजीर हैं. हमारा काम आपकी खिदमत करना है. आप अल्लाह के मेहमान हैं और उन मेहमानों की खिदमत करने का मौका हमें मिला है. यह बातें राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने शनिवार को सरोजनी नगर हज हाउस से हज यात्रा पर रवाना होने वाले पहले जत्थे के आजमीनों से मुखातिब होते हुए कहीं.
झंडी दिखाकर किया रवाना
मुख्य अतिथि हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा व अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने हज यात्रा की पहली उड़ान से जाने वाले आजमीनों की बस को झंडी दिखाकर रवाना किया. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे रवाना होने से पहले हज हाउस में मोहसिन रजा ने आजमीनों से मुखातिब होते हुए आजमीनों को मुबारकबाद दी और हज की इबादत के दौरान देश में अमन व सुकून कायम रहने के लिए दुआ करने को कहा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal