प्यार की कोई उम्र नहीं होती है। स्कूल लव या टीनएज लव के बारे में सोचने वाली बात ये है कि जब वो प्यार होता है तो उस समय केवल वो होता है अचानक से ऐसी क्या कॉम्पलीकेशन्स आ जाती हैं जिससे कि वो फीलिंग पूरी तरह खत्म हो जाती है। इस पर कई शोधकर्ता रिसर्च भी कर रहे हैं जिसमें से हाल ही में एक रिपोट आई है।
टीनएज की भी अपनी समस्या होती है और सबसे बड़ी समस्या होती है एक्जाम्स की। एक्जाम्स के प्रेशर में कई बार एक-दूसरे को टाइम नहीं देने पर सामने वाले को प्यार या इज्जत की कमी नजर आने लगती है जो प्यार में कमी कर देती है। इस कारण देखा भी गया है कि अधिकतर ब्रेकअप एक्जाम्स के समय ही होते हैं।
जलन की भावना भी टीनएज में ज्यादा होती है। ये किसी भी ब्रेकअप का सबसे पहला कारण बनता है। टीनएज हो या एडल्ट, जलन हर उम्र के रिलेशनशिप में होती है। एडल्ट रिलेशनशिप में एक-दूसरे को समझा लिया जाता है जबकि टीनएज की नासमझी इसे समझने नहीं देती है।