शादी फंक्शन हो या पार्टी, सबसे पहले साड़ी और लहंगे का ख्याल आता है ये ऐसे गार्मेंट्स हैं, जो एवरग्रीन हैं।
लेकिन इनके साथ आपका ब्लाउज़ और चोली स्टाइलिश होना बेहद ज़रूरी है एक स्टाइलिश ब्लाउज़ आपके सिंपल लुक को भी ट्रेंडी बना सकता है।
कोल्ड-शोल्डर का ट्रेंड इस साल भी बेहद पॉप्युलर है आप सिर्फ टॉप या ड्रेस ही नहीं, ब्लाउज़ेज़ में भी कोल्ड-शोल्डर पैटर्न बनवा सकती हैं।
ये कोल्ड-शोल्डर ब्लाउज़ेज़ साड़ी के अलावा लहंगे के साथ भी बेहद खूबसूरत लगेंगे।
अपनी प्लेन चोली के साथ आप इस तरह वर्क वाली कोल्ड-शोल्डर स्लीव्ज़ बनवाएं ये आपको डिफरेंट लुक देगी।
अगर आप हैवी एम्बेलिश्ड चोली बनवा रही हैं तो स्लीवलेस की बजाए इस बार कोल्ड-शोल्डर डिज़ाइन ट्राय करें।
ये प्रिंटेड कोल्ड-शोल्ड चोली आप लहंगे और साड़ी के अलावा पलाज़ो या धोती-पैंट्स के साथ भी पहन सकती हैं।