
अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि दुनियाभर का चेहरा स्मार्टफोन की वजह से खराब हो रहा है। प्लास्टिक सर्जन डॉ. बोरिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि स्मार्टफोन के कारण युवाओं के चेहरे पर चोट लगने के मामले बढ़ रहे हैं। बरोसि के पास हाल ही में एक महिला इलाज के लिए आई थी जिसकी फोन गिरने नाक टूट गई। बोरिस के मुताबिक ज्यादातर मामलों में लोगो को फोन फेंक कर मारे जाने से चोट लगी है।
बोरिस के मुताबिक कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं जिनमें वॉकिंग के दौरान फोन पर मैसेज करते हुए लोग या तो गिर गए या फिर किसी खंभे से टकरा गए। बोरिस ने बताया कि इस तरह के मामले को गंभीरता से लेना चाहिए।
बोरिस की रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि 1998 से लेकर 2017 तक फोन की वजह से चोट लगने के 2,500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। फोन के कारण लोगों के सिर और गर्दन पर चोट लगी है। फोन की वजह से चोट लगने के आए हैं जिसमें लोगों के सिर और गर्दन पर चोटें आई हैं। इस तरह के मामले में करीब 76,000 लोगों चोट लगी है। इनमें 40 प्रतिशत मामले में युवा शामिल हैं इनकी उम्र 13-29 साल के बीच है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal