कुछ लोग होते हैं जो अपने पार्टनर को बिन बताये ही सेक्स में नए एक्सपेरिमेंट करने लगते हैं। इससे आपका पार्टनर कभी-कभी हैरानी में भी पड़ जाता है। आपको बता दिए बिन बताये ऐसे एक्सपेरिमेंट्स करने को आप स्टेल्थिंग कह सकते हैं। 

दे सकता है धोखा:
इसका सीधा मतलब ये भी होता है कि आपने सेक्स के दौरान चालबाज़ी कर रहे हैं और पार्टनर को बिना बताये ही आपने कंडोम हटा लिया है। ऐसा करने से यौन खतरे तो बढ़ते ही हैं साथ ही में अनचाहे गर्भ की स्थित भी पैदा हो जाती है।
सबसे ज्यादा आपके पार्टनर पर ‘स्टेल्थिंग’ का मनोवैज्ञानिक प्रभाव ज्यादा असर करता है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि कई महिलाएं ऐसी हैं जिन्होंने ‘स्टेल्थिंग’ का शिकार खुद को बनाया है।
इस दौरान महिलाएं ये भी नहीं समझ पाती कि वो रेप का शिकार हुई हैं या नहीं, लेकिन ऐसे में वो खुद को पीड़ित महसूस करती हैं और बता नहीं पाती।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal