अमेरिका की प्रथम महिला और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया का विमान बुधवार को हादसे का शिकार होते-होते बचा।
दरअसल, मेलानिया विमान से फिलाडेल्फिया जा रही थीं, तभी विमान के केबिन में धुआं उठते देखा गया। इसके बाद विमान जॉइंट बेस एंड्रयूज की ओर लौट गया। यह जानकारी विमान में बैठे पत्रकारों ने दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान में बैठे पत्रकारों ने जब केबिन में धुआं निकलने की शिकायत की तो उन्हें बताया गया कि अगर हालात खराब होते हैं तो वे अपने चेहरे पर गीला कपड़ा लगा लें।
हालांकि, थोड़ी देर बाद जहां धुआं खत्म हो गया वहीं विमान भी सुरक्षित लौट आया। मेलानिया ट्रंप की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रीश्म ने बताया कि मेलानिया ट्रंप फिलाडेल्फिया अस्पताल का निरीक्षण करने वाली थीं और उन परिवारों से
मिलनेवाली थीं जिनके बच्चे ओपियोड से प्रभावित थे। ग्रीश्म ने बताया कि मेलानिया की टीम इसका आकलन कर रही है कि इन परिवारों से मिलने के लिए अब अलग से प्रबंध किए जा सकते हैं या नहीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal