सीरिया में एक बार फिर इजरायल के लड़ाकू विमानों ने जबरदस्त बमबारी की है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह बमबारी शनिवार देर रात की गई। इसमें दमिश्क के निकट बड़े मिलिट्री एयरपोर्ट को निशाना बनाया गया है। आपको बता दें कि दमिश्क के पास स्थित अल माजेह में सीरिया का बड़ा मिलिट्री एयरबेस है। इजरायल की तरफ से करीब पांच खास जगहों को निशाना बनाया गया। इसके लिए उसने कई मिसाइल भी दागे। हालांकि सीरियाई मीडिया ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है। उसका कहना है कि इस तरह का कोई हमला शनिवार को नहीं किया गया।
मीडिया रिपोर्ट में यहां तक कहा गया है कि माजेह एयरपोर्ट पर न कोई हमला हुआ और न ही धमाकों की आवाज सुनी गई। लेकिन स्थानीय मीडिया ने ये जरूर कहा है कि जिस धमाके की बात कही जा रही है उसकी वजह इजरायल का हमला नहीं बल्कि एम्यूनिशन डिपो में हुआ इलेक्ट्रिक फेलयर है। इसकी वजह से वहां पर धमाका हुआ।