नई दिल्ली: इंग्लैंड के महान ऑल राउंडर इयान बॉथम ने कहा कि स्पिनर आदिल रशिद को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिये घरेलू टीम में चुने जाने से उठा विवाद गैर जरूरी है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हालांकि इसे ‘हास्यास्पद’ करार दिया था. वहीं पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को भी लगता है कि राशिद को टीम में चुना जाना काउंटी क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है. लेकिन बॉथम इससे इत्तेफाक नहीं रखते.
बॉथम ने कहा, ‘‘माइकल क्या कहना चाहते हैं, मैं समझ नहीं सका, यह गैर जरूरी है. आदिल भी इससे परेशान हो चुका है और उसने इसलिये प्रतिक्रिया दी. काफी कुछ लिखा गया और मुझे यह बात समझ नहीं आ रही. मुझे वह लड़का पसंद है और मुझे लगता है कि वह अच्छा खेल रहा है.’’
गौरतलब है कि इससे पहले माइकल वॉन ने टेस्ट टीम में रशीद की वापसी की आलोचना की थी. इसके जवाब में रशीद ने कहा, ‘‘वह (वॉन) कुछ भी कह सकता है और वह समझता है कि लोग उसकी सुनते हैं. वह क्या कहता है कई लोगों की उसमें दिलचस्पी नहीं होती है. उसकी टिप्पणियां किसी के लिये भी कोई मायने नहीं रखती. जब मैंने साल के शुरू में कहा था कि मैं लंबी अवधि की क्रिकेट नहीं खेलूंगा तब भी उसने कुछ ट्वीट किया था. वह विवादास्पद था और तब भी मूर्खतापूर्ण बातें कर रहा था.’’
बता दें कि आदिल का टेस्ट करियर ज्यादा लम्बा नहीं रहा है. उन्होंने 18 टेस्ट पारियों में 38 विकेट झटके हैं. इस दौरान एक पारी में एक बार 5 विकेट भी हासिल किए. टेस्ट मैच की एक पारी में रशीद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 64 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट मैच में 295 रन भी बनाए हैं. इस दौरान सर्वश्रेष्ठ स्कोर 61 रन रहा है.