संचार सेवाएं बंद होने से आतंक का गढ़ कहलाने वाले दक्षिण कश्मीर के इस इलाके में लोग दिक्कतों को सामना कर रहे थे लेकिन पुलिस थानों में बनाए गए मुफ्त लैंडलाइन टेलीफोन केंद्रों ने उन्हें काफी राहत पहुंचाई।
संचार पाबंदी के कारण कश्मीर घाटी से बाहर काम करने वालों के परिजन काफी परेशान थे और वह अपने रिश्तेदारों व परिचितों से बात करने के लिए बेताब थे।
ऐसे मौके पर जम्मू कश्मीर पुलिस एक बार मददगार बनकर सामने आई और सरकार ने सभी पुलिस थानों में टेलीफोन की व्यवस्था बनाई। अनंतनाग में कई स्थानों पर पुलिस के अधिकारी घर-घर जाकर यह पूछते मिले कि आपको कहीं फोन तो नहीं करना है।
बिजबिहाड़ा पुलिस थाने के अधिकारियों ने विशेष रूप से उन घरों में संपर्क किया जिनके बच्चे बाहर दूसरे प्रदेशों में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।