शियोमी (Xiaomi) आज (11 फरवरी) अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. शियोमी ने आने वाले फोन के नाम का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन अमेज़न के टीज़र से फोन के कुछ फीचर्स का पता चला है. शियोमी ने नए फोन को ‘Desh ka Dumdaar Smartphone’ टाइटल दिया है.
टीज़र में ‘दमदार इंटरटेनमेंट’ लिखा है, जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि फोन की स्क्रीन पर भी फोकस किया है. इसके अलावा कैमरे को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उससे ये पता चला है कि यह दमदार कैमरे के साथ पेश किया जाएगा. शियोमी ने फोन की बैटरी को लेकर कंफर्म किया है कि फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी.
13 फरवरी को Mi 10 सीरीज़ होगा लॉन्च
इसके अलावा काफी समय से इंतज़ार हो रहे शियोमी के 108 मेगापिक्सल (Xiaomi Mi 10 Series) वाले फोन की लॉन्च की तारीख भी सामने आ गई है. शियोमी ने ऐलान कर दिया है कि वह अपना फ्लैगशिप Mi 10 Series 13 फरवरी को चाइना में लॉन्च करेगी.
वीबो पर जारी किए गए पोस्ट से पता चला है कि Mi 10 Series को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के ज़रिए लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है इस फोन के चाइना में लॉन्च होने के बाद जल्द ग्लोबली पेश कर दिया जाएगा.