आज से दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे। भाजपा लखनऊ महानगर इकाई के अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय यात्रा पर पूर्वाह्न 11 बजे लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरेंगे, जहां से वह सीधे ऐशबाग स्थित रामलीला मैदान जाएंगे। उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।

विंध्यवासिनी कुमार से मिलकर जानेंगे हाल-चाल
राजनाथ सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। पदाधिकारी ने बताया कि संवाद कार्यक्रम के बाद रक्षा मंत्री अपराह्न 12 बजकर 45 मिनट पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) पहुंचेंगे, जहां वह गांधी वार्ड में भर्ती विधान परिषद के पूर्व सदस्य विंध्यवासिनी कुमार से मिलकर उनका हाल-चाल जानेंगे।

यह भी पढ़े – 12 जुलाई 2025 का राशिफल

डाक टिकट करेंगे जारी
राजनाथ सिंह शाम चार बजे श्री कालीजी मंदिर परिसर में नवनिर्मित ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे निरालानगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में भाग लेंगे। रक्षा मंत्री अगले दिन रविवार दोपहर 12 बजे नेशनल पीजी कॉलेज में पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्ता की मूर्ति का अनावरण करेंगे और उनके सम्मान में डाक टिकट जारी करेंगे। कार्यक्रम के बाद सिंह अपराह्न एक बजे लखनऊ हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे और डेढ़ बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com