आज यूपी के 19 जिलों में होगी भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में इन दिनों श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां चल रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने यहां पर जमकर बादल बरसने की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक, जन्माष्टमी से पहले यानी आज प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश होगी। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश के सिलसिला कल जन्माष्टमी के दिन भी जारी रहेगा। इससे प्रदेश में मौसम सुहावना हो जाएगा।

कल भी होगी बारिश
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में बीते 24 घंटे में कई जिलों में बादलों ने जमकर पानी बरसाया है। इससे मौसम सुहावना हो गया। लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, 19 जिलों में आज तेज बारिश देखने को मिल सकती है। जन्माष्टमी यानी 26 अगस्त को भी उप्र के 20 जिलों में तेज बारिश की संभावना बन रही है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद मौसम विभाग ने 29 अगस्त तक पूरे प्रदेश का मौसम साफ होने के संकेत दिए हैं।

इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के 19 जिलों में बारिश होगी। जिनमें झांसी ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, चित्रकूट, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र जिले शामिल हैं। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान का कोना कोना भक्ति रस से सराबोर हो जाता है। आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को 5251वें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव का शुभारंभ गुब्बारा उड़ाकर करेंगे। इस दौरान सीएम योगी 596 करोड़ रुपये की 137 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। सीएम योगी के आगमन को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। वह आज शाम 5:40 बजे मथुरा पहुंचेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com