प्रचंड जीत हासिल करने के बाद दिल्ली सीएम समर्थकों के बीच आए. यहां अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों कमाल कर दिया आप लोगों ने, दिल्ली वालों ने तीसरी बार अपने बेटे पर भरोसा किया है.
ये हर उस परिवार की जीत है जिसने मुझे अपना बेटा समझा और समर्थन दिया. दिल्ली के लोगों ने देश में नई किस्म की राजनीति को जन्म दिया है, जिसका नाम काम की राजनीति है.
अरविंद केजरीवाल बोले कि दिल्ली के लोगों ने संदेश दिया कि वोट उसी को जो स्कूल बनवाएगा, जो मोहल्ला क्लीनिक बनवाएगा. यही राजनीति देश को 21वीं सदी में ले जाएगी, ये जीत भारत माता की जीत है. दिल्ली सीएम ने कहा कि आज मंगलवार है और हनुमान जी का दिन है, हनुमान जी का बहुत-बहुत धन्यवाद.
हालांकि, जिस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनता को संबोधित कर रहे थे, तब उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंच पर नज़र नहीं आए.
पटपड़गंज से जीत दर्ज करने के बाद मनीष सिसोदिया अपना अलग रोड शो निकाल रहे हैं. मंच पर अरविंद केजरीवाल के अलावा पार्टी के बड़े नेता और उनकी पार्टी के सदस्य थे.