तीसरे वनडे मुकाबले में 43 रनों की शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया आज एक बार फिर से वेस्टइंडीज़ से टक्कर के लिए तैयार है. कप्तान विराट कोहली के शतक के बावजूद भारतीय टीम गुवाहाटी के मैदान पर 284 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब रही. लेकिन आज मुंबई में एक बार फिर से टीम इंडिया सीरीज़ में वापसी करने के इरादे से उतरेगी.
लेकिन आज के इस अहम मुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में कौन-कौन से खिलाड़ी बना सकते हैं रिकॉर्ड और किस पर रहेगी सबकी नज़र.
आइये आंकड़ों के जरिए समझाते हैं कि आखिर आज मैच में बन सकते हैं कौन-कौन से रिकॉर्ड्स:
# शिखर धवन अगर 109 रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लेंगे, इतना ही नहीं वो अगर आज ये कमाल करते हैं तो वो भारत के सबसे तेज़ और वर्ल्ड क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंचने वाले हाशिम आमला के बाद दूसरे सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बन जाएंगे.
# अगर आज धवन और रोहित 40 रनों की साझेदारी कर लेते हैं तो वो वनडे क्रिकेट में 4000 रनों की साझेदारी पूरी कर लेंगे.
# धवन और रोहित अगर आज 5 रन जोड़ लेते हैं वो सहवाग और सचिन की जोड़ी को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में भारत की दूसरी सबसे सफल जोड़ी बन जाएंगे.
# अगर आज धोनी 24 रन बनाते हैं तो वो भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर लेंगे.
# अगर विराट कोहली आज शतक लगाते हैं तो वो कुमार संगाकारा के बाद दूसरे ऐसे बल्लेबाज़ बन जाएंगे जिन्होंने वनडे क्रिकेट में लगातार चार शतक लगाए हों.
# अगर कप्तान कोहली आज 33 रन बनाते हैं तो वो किसी भी वनडे सीरीज़ में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन जाएंगे.
# भुवनेश्वर कुमार अगर आज 3 विकेट चटका लेते हैं तो वो वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे.
# आज जिस ब्रेबॉर्न क्रिकेट मैदान पर मुकाबला खेला जाना है वहां पर भारत के मुकाबले में विंडीज़ की टीम ने ज्यादा मैच खेले हैं. इतना ही नहीं विंडीज़ की टीम ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. यानि कि उन्हें इस मैदान का भारत से ज्यादा अनुभव है.
# हालांकि चार मैच खेलने वाले विंडीज़ के लिए फिर भी इस मैदान के आंकड़े बहुत अच्छे नहीं हैं. उन्होंने यहां पर चार में से तीन मैच गंवाए हैं जबकि एकमात्र मैच में उसे जीत मिली है.