आज प्लेऑफ के लिए पुणे-पंजाब के बीच ‘करो या मरो’ का मुकाबला

आईपीएल -10 में रविवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट और किंग्स इलेवन के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला है. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले मैच में दोनों टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने का यह आखिरी मौका है.

आज प्लेऑफ के लिए पुणे-पंजाब के बीच 'करो या मरो' का मुकाबला

जीतने पर पुणे टॉप-2 में, हारने पर नेट रन रेट का पेंच

पुणे के इस समय 13 मैचों में 16, जबकि पंजाब के 13 मैचों में 14 अंक हैं. यानी पुणे की टीम यह मैच जीतती है, तो वह टॉप-2 में चली जाएगी. अगर पंजाब यह मुकाबला जीतता है, तो उसके 16 अंक हो जाएंगे. ऐसे में पेंच नेट रन रेट पर आकर अटकेगा.

हेड टु हेड

दोनों के बीच अब तक तीन मुकाबले हुए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब 2-1 से आगे है.

प्वाइंट टेबल

टीम     मैच

  जीते

हारे

बेनतीजा

प्वाइंट

रन रेट

मुंबई     14

   10

4

0

20

+0.784

हैदराबाद  14

   8

5

1

17

+0.599

कोलकाता 14

   8

6

0

16

+0.641

पुणे      13

   8

5

0

16

0.083

पंजाब    13

   7

6

0

14

+0.296

दिल्ली    13

   6

7

0

12

-0.514

गुजरात   14

   4

10

0

08

0.412

बेंगलुरु   13

   2

10

1

05

1.454

संदीप-मोहित पर पंजाब की निगाहें

गेंदबाजी में पंजाब की टीम काफी हद तक मोहित शर्मा और संदीप शर्मा पर निर्भर करेगी. पंजाब चाहेगी कि मार्टिन गप्टिल अपने अंदाज में बल्लेबाजी करें. मुंबई के खिलाफ पंजाब ने प्रयोग किया था और गप्टिल के साथ ऋद्धिमान साहा को पारी की शुरुआत करने का मौका दिया, जिसे साहा ने बखूबी भुनाया और 93 रनों की पारी खेली.

पुणे को अपने बल्लेबाजों से उम्मीद

पुणे की टीम राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी, महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाजों से रनों की उम्मीद करेगी. लेग स्पिनर इमरान ताहिर का स्वदेश लौटना पुणे के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के एडम जांपा के तौर पर उसके पास ताहिर का अच्छा विकल्प है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com