आज दिल्ली में कोहरा बरपाएगा कहर, यलो अलर्ट जारी; कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

राजधानी में रविवार को विभिन्न हिस्सों में मध्यम कोहरा छाने की आशंका है। इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर घना कोहरा छाने का अनुमान है। दिन में आसमान साफ नजर आ सकता है। शनिवार को कोहरे और धुंध की वजह से दृश्यता काफी कम दर्ज की गई है। पूरे दिन सूर्यदेव ने दर्शन नहीं दिए। दिन के समय भी पहाड़ों से आई बर्फीली हवाओं ने खासा परेशान किया। अधिकतम पारा 17.3 जबकि न्यूनतम 8.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 5 जनवरी को दोपहर के वक्त 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं। दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान है लेकिन सुबह के वक्त हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है। 5 से 8 जनवरी तक दिन के वक्त आसमान साफ रहने और धूप नजर आने का पूर्वानुमान है।

कोहरे के चलते कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
उत्तर भारत में नए साल की शुरुआत के साथ ही घने कोहरे का कहर जारी है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में कम विजिबिलिटी के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। इसके चलते दिल्ली से जुड़ी 30 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे तक देरी से चल रही हैं। रेलवे के अनुसार कोहरे के कारण लोको पायलटों को सिग्नल देखने में दिक्कत हो रही है, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों की स्पीड कम रखी जा रही है। दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और पुरानी दिल्ली जैसे प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। कई प्रीमियम ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है। इससे दिल्ली-हावड़ा, दिल्ली-पटना और दिल्ली-प्रयागराज जैसे व्यस्त रूट्स पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनें घंटों लेट हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वह स्टेशन जाने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर चेक करें।

हवा की दिशा बदली तो सांसों को मिली राहत, पर प्रदूषण बरकरार
राजधानी में हवा की दिशा बदलने और गति तेज होने के चलते दूसरे दिन भी हवा खराब श्रेणी में बरकरार रही। शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 267 दर्ज हुआ जो कि हवा की खराब श्रेणी है। इसमें शुक्रवार की तुलना में 31 सूचकांक की वृद्धि दर्ज की गई। दूसरी ओर, एनसीआर में दिल्ली के बाद गाजियाबाद की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 262 दर्ज हुआ, यह हवा की खराब श्रेणी है। वहीं, नोएडा में 242, गुरुग्राम में 244 और ग्रेटर नोएडा में 239 एक्यूआई दर्ज हुआ इसके अलावा, फरीदाबाद की हवा सबसे साफ रही। यहां सूचकांक 222 दर्ज किया गया। यह हवा की खराब श्रेणी है।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए निर्णय सहायता प्रणाली के अनुसार, वाहन से होने वाला प्रदूषण 12.78 फीसदी रहा। इसके अलावा पेरिफेरल उद्योग से 10.54, आवासीय इलाकों से 3.13, निर्माण गतिविधियों से 1.65 और सड़क से उड़ने वाली धूल की 0.86 फीसदी की भागीदारी रही। सीपीसीबी के अनुसार, शनिवार को हवा पश्चिम दिशा से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे के गति से चली। वहीं, अनुमानित अधिकतम मिश्रण गहराई 1400 मीटर रही। इसके अलावा, वेंटिलेशन इंडेक्स 5000 मीटर प्रति वर्ग सेकंड रहा। दूसरी ओर, दोपहर तीन बजे हवा में पीएम10 की मात्रा 177.2 और पीएम2.5 की मात्रा 107.4 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। इसके चलते सांस के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही, लोगों को आंखों में जलन, खांसी, और सिर दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com