आज का अंक ज्योतिष: 06 मई 2018...

आज का अंक ज्योतिष: 06 मई 2018…

अंक 1: नौकरी करने वाले लोगों के लिए आज का दिन शुभ, कारोबारियों के लिए लाभ भरा दिन।  आज का अंक ज्योतिष: 06 मई 2018...

 अंक 2: परिवार का साथ और सहयोग आज आपको सभी प्रकार के समस्याओं से लड़ने में मददगार साबित होगा। 
अंक 3: दूर की यात्रा आज के दिन आर्थिक लाभ का कारण बन सकती है। पुराने दिए हुए कर्ज भी आज के दिन प्रयास करने पर वापस लौट सकते हैं। 
अंक 4: पुराने लंबित पड़े कार्य आज दिन ढ़लते-ढ़लते अपने अंजाम तक पहुंचते नजर आएंगे। दिन का लाभ लें।
 
अंक 5: सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह आज सारा दिन रहेगा। ऊर्जा का यह प्रवाह आज आपको हर क्षेत्र में सफलता प्रदान करेगा। 
अंक 6: अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें, अन्यथा आज आपके गुस्से के कारण आपको भारी क्षति हो सकती है। 
अंक 7: दाम्पत्य जीवन में आ रही खटास आपके कार्यक्षेत्र को भी प्रभावित कर सकता है। शांत रहें और संयमित हो कर पारिवारिक खटास को दूर करें। 
अंक 8: अत्यधिक सोच आज आपके निर्णय लेने की क्षमता को प्रभावित कर सकती है। जरूरी है, आज के दिन सोच से बचें। 
अंक 9: कोई अज्ञात शक्ति आपके अंदर कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित करेगा। विचारों को पकड़ें और उन्हें अमल में भी लाएं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com