दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई है, हमारा सपना है कि दिल्ली में ओलंपिक खेल हों। सपना है कि अगले 25 साल में दिल्ली में स्पोर्ट्स का इतना अच्छा माहौल हो कि सभी हमारी तरफ उम्मीद भरी नजर से देखें और आजादी के सौवें साल में हम दिल्ली में ओलंपिक खेल आयोजित करें।
सिसोदिया ने कहा कि, हमसे पहले 895 कॉलोनी में थोड़ा बहुत काम हुआ लेकिन 2015 के बाद से 1345 में निर्माण के काम पूरे हुए अन्य में काम चल रहे हैं। 674 जनसुविधा केंद्र उपलब्ध कराए। 250 किलोमीटर लंबी नालियां बनवाईं। 1007 मकान सुल्तानपुरी में आवंटित करने का काम जारी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
