आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे खड़ी बस में पीछे से आ रहे मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।

किलोमीटर संख्या 123 पर आगरा से लखनऊ जाने वाली साइड पर मंगलवार को तड़के एक बस खराब हो गई। ड्राइवर ने इस बस को सड़क के किनारे लगा कर ठीक करना शुरू कर दिया, इसी दौरान पीछे से तेजी से मिनी ट्रक चालक को नींद का झोंका आ गया और मिनी ट्रक बस में जा घुसा।
बस दिल्ली से दरभंगा जा रही थी। थाना उसराहार पुलिस मौके पर पहुंची। मरने वालों में बस का चालक परिचालक व डीसीएम का परिचालक है। उनकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal