राजधानी लखनऊ को पयर्टन राजधानी आगरा से जोड़ने वाले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से लखनऊ जा रही स्लीपर बस का कन्नौज में टायर फट गया। तड़के करीब तीन-चार बजे बस को रोका गया। सवारियां बस से नीचे उतरकर टहलने लगीं। इसी बीच तेज रफ्तार कार सवारियों को टक्कर मारते हुए बस से जा टकराई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। सात लोग घायल हो गए। यूपीडा कर्मियों और पुलिस ने घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तड़के तीन-चार बजे तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के लोहामढ़ के पास 187 किलोमीटर प्वाइंट पर टायर फटने के कारण स्लीपर बस खड़ी थी। कुछ सवारियां बस उतरकर एक्सप्रेस वे पर खड़ीं हो गईं। इसी समय तेज रफ्तार कार सवारियों को टक्कर मारते हुए बस से जा टकराई।
हादसे में बिहार के मुजफ्फरपुर के महदाया निवासी 23 वर्षीय राकेश कुमार ठाकुर व असम के सिलीगुड़ी जैगांव निवासी 30 वर्षीय समीना की मौत हो गई। जबकि सात घायल हो गए। यूपीडा कर्मियों व पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इसके साथ ही बस व कार को एक्सप्रेस वे से हटवाकर कोतवाली पहुंचाया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
