मै जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊंगा कूच से क्यों डरूं..अटल इरादों के अटल जी कूच तो कर गए एक अनदेखी दुनिया की ओर लेकिन उनकी मौजूदगी का अहसास उनके बताए आदर्श आज भी करा रहे हैं। धर्म, धरती और धैर्य से उनका जुड़ाव हर देशवासी के लिए मिसाल है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की इन्हीं यादों को मन में संजोकर हवन वेदी पर बैठे थे उनके अनुयायी।
मदिया कटरा स्थित होटल वैभव पैलेस में सुबह दस बजे 28 पुरोहितों ने हवन के साथ संस्कार की प्रक्रिया आरंभ कराई। भाजपा नेता मुरारीलाल फतेहपुरिया, महानगर उपाध्यक्ष नवल तिवारी, युवा मोर्चा महामंत्री मनोज गर्ग, हिंदू जागरण मंच के अनंत उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद गुप्ता, प्रकाश शर्मा आदि ने हवन में आहुति दी। 12 बजे के बाद त्रयोदशी संस्कार के अंतर्गत ब्राह्माण भोज होगा। 28 पुरोहितों को विधायक भोजन कराएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal