आगरा में थाना सदर क्षेत्राधिकारी ने नंगे पांव आए मजदूरों के लिए चप्पल देने की अनोखी मुहिम चलाई

तेज धूप में प्रवासी मजदूरों का घर पहुंचने का सिलसिला जारी है। आगरा पुलिस कोरोना संक्रमण के दौर में एक अलग ही भूमिका में दिखाई दे रही है। एक ओर जहां पुलिस लॉकडाउन में वाहनों की चेकिंग का जिम्मा संभाले हुए हैं।

वहीं दूसरी ओर प्रवासी मजदूरों को खाने-पीने व जरूरत की चीजें उपलब्ध कराने में भी जुटी है। आगरा में थाना सदर क्षेत्राधिकारी ने नंगे पांव आए मजदूरों के लिए चप्पल देने की मुहिम चला रखी है।

क्षेत्राधिकारी सदर विकास जायसवाल ने प्रवासी मजदूरों को चप्पल और जूते मुहैया कराने के लिए सदर थाना क्षेत्र में स्टॉल लगाए हैं।

विकास जायसवाल का कहना है कि प्रवासी मजदूर दूर-दूर से आ रहे हैं, उनमें से कई पैदल चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: गर्भवती पत्नी और मासूम बच्ची को रिक्शे से गुरुग्राम से अमेठी ले जा रहा सरजू

इसीलिए उन्हें मुफ्त चप्पल उपलब्ध कराने के लिए स्टाल लगाए हैं। आगरा जिले में पुलिस की इस मुहिम की सराहना की जा रही है। पुलिस के जवान प्रवासी मजदूरों को चप्पल उपलब्ध कराने में जुटे हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com