आगरा के थाना खेरागढ़ में खनन माफिया के गुर्गों ने शनिवार को पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिस की गाड़ी में ट्रैक्टर से टक्कर मारने के बाद तमंचे से गोलियां चलाई। पीछा करते एक सिपाही अजय को गोली मार दी। गोली कान के पास लगी है। खनन माफिया के गुर्गे वहां से भाग निकले।
घटना सुबह आठ बजे की है। खेरागढ़ कस्बे में समाध गांव रोड से बालू से भरी दो ट्रैक्टर-ट्राली आ रही थीं। इंस्पेक्टर खेरागढ़ देव करन सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ ट्रैक्टर-ट्रालियों का पीछा करना शुरू कर दिया। खनन माफिया के गुर्गों ने कुछ आगे जाकर अपनी ट्रालियों को ट्रैक्टर से अलग कर दिया। जिसके बाद पुलिस की गाड़ी को बीच में लेने के बाद उसमें टक्कर मारी।
खनन माफिया के गुर्गों ने पुलिस पर तमंचे से कई फायर किए और वहां से भागने लगे। इस दौरान पीछा कर रहे सिपाही को गोली मार दी। सिपाही के गोली लगते ही पुलिस के कदम थम गए। पुलिस को वहां से उल्टा भागना पड़ गया। जानकारी पर थाने से अतरिक्त फोर्स मौक पर पहुंच गया। पुलिस खनन माफिया की तलाश में जुटी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal