सेलेना गोमेज़ के लिए पिछला साल मिक्स रिएक्शन वाला रहा. जैसा की सभी जानते हैं कि उन्होंने अपने सिंगिंग कैरियर से कुछ वक्त के लिए ब्रेक लिया था और रिहैब में चली गयी थी. रीहैब से आने के बाद हालाँकि वो फिर से अपने पुराने अंदाज में नजर आयी और अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स के दौरान अपने फेन्स को शुक्रिया करने की जो उनकी स्पीच थी उससे उन्होंने हर एक का दिल जीत लिया था.
कुछ समय से सेलेना और द वीकेंड के बीच अफेयर की ख़बरों ने काफी जोर पकड़ रखा है और डॉन कई बार एक दुसरे के साथ दिखाई भी दे रहे हैं. लेकिन सेलेना के घर वाले और उनके नजदीकी लोग यह नहीं चाहते के वो द वीकेंड को डेट ना करें क्योंकि सेलेना इन सभी चीजों के लिए नादान है और उन्हें फिलहाल अपने कैरियर पर ज्यादा ध्यान देने के जरूरत है. सभी को यह मालुम है कि वीकेंड के लाइफ स्टाइल जरा हट के है और वो ड्रग्स का भी सहारा लेते हैं.
हम यह अच्छी तरह से समझ सकते हैं कि आखिर किस वजह से सेलेना के घरवाले और उनके नजदीकी लोग उन्हें इस रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने से रोकना चाहते हैं। यही सही वक्त है जब सेलेना आसानी से इन सब से बाहर निकल सकती है वरना काफी देर हो जायेगी। दूसरी तरफ सेलेना को अपनी निजी ज़िन्दगी में टोका-टोकी बिलकुल भी पसंद नहीं है और वो लोगों से उनकी निजी जिंदगी में दखल न देने की बात कहती है. अब देखते हैं कि सेलेना इस सिचुएशन को किस तरह से हैंडल करती हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal